Logo
ब्रेकिंग

15 जून के पूर्व समस्त अमृत सरोवर तालाब के कार्य को करें पूर्ण- सीईओ

15 जून के पूर्व समस्त अमृत सरोवर तालाब के कार्य को करें पूर्ण- सीईओ

शहडोल – जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर के भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालिका जिला पंचायत श्री हिमांशु चंद्र ने आज विभिन्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजनांतर्गत निर्मित हो रहे अमृत सरोवर एवं शासन द्वारा संचालित, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन सहित समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण किया।

 इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत भटिगवाखुर्द, रिमार, पतेरियाटोला एवं गिरूईखुर्द के निर्माणाधीन अमृत सरोवर में तकनीकी रूप से बेहतर जल भराव हो के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही ग्राम पंचायत अमझोर, दरौडी एवं हिडवाह के निर्माणाधीन अमृत सरोवर की अत्यंत निम्न प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये 15 जून 2023 तक समस्त अमृत सरोवर तालाबों का पूर्ण कराने के निर्देश क्रियान्वयन एजेन्सी को प्रदाय किये गये।

निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत गिरूईखुर्द में पेसा एक्ट के अंतर्गत प्रावधानित नियमो के तहत पहली बार ग्राम पंचायत के नियंत्रण में तेन्दूपत्ता संग्रहण का भी निरीक्षण कर तेन्दूपत्ता संग्रहको से जानकारी प्राप्त की गई। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जयसिंहनगर, श्री संजीव तिवारी, कार्यपालन यंत्री श्री एच. आर. कोष्टी, ग्रामीण यात्रिकीय सेवा संभाग शहडोल श्री अशोक मरावी, सहायक यंत्री, मनरेगाश्री मनोज कुमार मिश्रा जनपद पंचायत जयसिंहनगर के साथ क्षेत्रीय उपयंत्री एवं सबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!