Logo
ब्रेकिंग
विकास रथ पहुंच रहा है गांव-गांव, आम लोगों को दे रहा है कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नियमविरूद्ध हो रही चेकिग पर लगी रोक, थाना प्रभारी ने कहा मैॅ तुम जैसे पत्रकार को देख लूूॅगा। विजय राठौर बने किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य नशे के कारोबारियों को 12-12 वर्ष का कारावास फ्रांस मे आयोजित साइकिल रेस को शुभेंद्र ने किया अपने नाम इधर बिजली की बढ़ रही परेशानी....... उधर नहीं रुक रही जेई की मनमानी  तो क्या राजस्व अधिकारियों के सानिध्य मे चल रहा अवैध कब्ज़ा मंत्रालय के आदेश को जिला प्रशाशन दिखा रहा ठेंगा मरीजों को निरोगी एवं सुखी बनाना डॉक्टर का कर्तव्य- कलेक्टर आशीष होंगे माधव सप्रे संस्थान द्वारा स्थापित डॉ लक्ष्मी नारायण पुरस्कार से सम्मानित

तो क्या राजस्व अधिकारियों के सानिध्य मे चल रहा अवैध कब्ज़ा

खेड़िया के आगे बौना हुआ प्रशाशन

इन दिनों जिले मे अवैध कब्ज़ा और अतिक्रमण आम बात हो चुकी है हालात इस कदर हो चुके है की राजस्व अमला खुद ही शाशकीय जमीनों को छीन भिन्न करने पर लगा हुआ है |

शहडोल | जिले भर मे जहाँ कलेक्टर द्वारा स्वयं भ्रमण कर एक एक प्रकरण पर पैनी नजर रखी जा रही है और वही मीटिंग मे भी अधिकारियो को सख्त निर्देश दिए जा रहे है की किसी भी अवैध कार्य को बख्शा नहीं जायेगा परन्तु जिला प्रशाशन के ही कुछ अधिकारी द्वारा उनके इस निर्देश व आदेश को झूठा साबित किया जा रहा है जिले के जयसिंहनगर के ग्राम ढोलर मे स्थित शिव कोल्ड स्टोरेज द्वारा शाशकीय नाले पर अवैध अतिक्रमण किया गया है उक्त के संदर्भ मे शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया की सम्बंधित व्यक्ति द्वारा शाशकीय नाले पर अवैध अतिक्रमण किया गया है जिससे शाशकीय जमीन का दोहन तो हुआ ही है साथ ही आस पास के जमीन क्रेताओं के निस्तार का रास्ता भी अवरुद्ध हो चुका है |

क्या है मामला:-

शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया की शिव कोल्ड स्टोरेज के संचालक हर्ष पिता हरिनारायण खेड़िया द्वारा ग्राम मे स्थित शाशकीय नाले के पास जमीन क्रय किया गया और धीरे धीरे राजस्व के आला अधिकारोंयों के साथ मिलकर शाशकीय नाले के ऊपर अवैध अतिक्रमण किया गया है जिसके चलते साथ मे लगी हुई मेरी जमीन के साथ साथ अन्य व्यक्तियों की जमीन का रास्ता भी बंद हो चुका है चूकि सम्बंधित व्यक्ति धन बल सहित सभी रूप से हमसे बलिष्ट है इसलिए उसके द्वारा खुले आम राजस्व अधिकारियो के साथ साठगाठ कर शाशकीय भूमि के ऊपर कब्ज़ा कर लिया गया है और कहाँ जाता है की आपको जिसको बुलाना है बताना है कर लो कही कुछ नहीं होने वाला है |

कोल माफिया के रूप मे है कुख्यात :-

सूत्रों की माने तो सम्बंधित व्यक्ति कोल माफिया ठेकदार के रूप मे संभाग मे बहुचर्चित है जिसके चलते प्रशाशन द्वारा कार्यवाही करने मे हिला हावली करना आम बात है बहरहाल अब देखना है की सम्बंधित व्यक्ति के ऊपर जिला प्रशाशन द्वारा कार्यवाही की जाती है या फिर ऐसे ही सम्बंधित व्यक्ति के रुतबे के आगे सब मौन रह जायेगा |

इनका कहना है :-

मेरी जानकारी मे नहीं है अपने बताया है मै दिखवाता हूँ |

तहसीलदार जयसिंहनगर

जिला शहडोल (म. प्र )

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!