Logo
ब्रेकिंग
विकास रथ पहुंच रहा है गांव-गांव, आम लोगों को दे रहा है कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नियमविरूद्ध हो रही चेकिग पर लगी रोक, थाना प्रभारी ने कहा मैॅ तुम जैसे पत्रकार को देख लूूॅगा। विजय राठौर बने किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य नशे के कारोबारियों को 12-12 वर्ष का कारावास फ्रांस मे आयोजित साइकिल रेस को शुभेंद्र ने किया अपने नाम इधर बिजली की बढ़ रही परेशानी....... उधर नहीं रुक रही जेई की मनमानी  तो क्या राजस्व अधिकारियों के सानिध्य मे चल रहा अवैध कब्ज़ा मंत्रालय के आदेश को जिला प्रशाशन दिखा रहा ठेंगा मरीजों को निरोगी एवं सुखी बनाना डॉक्टर का कर्तव्य- कलेक्टर आशीष होंगे माधव सप्रे संस्थान द्वारा स्थापित डॉ लक्ष्मी नारायण पुरस्कार से सम्मानित

भाजपा कार्यालय में जिला सोशल मीडिया एवं आईटी की बैठक संपन्न 

भाजपा कार्यालय में जिला सोशल मीडिया एवं आईटी की बैठक संपन्न 

शहडोल – शहडोल नगर के कमला नगर स्थित भाजपा कार्यालय में शनिवार को जिला सोशल मीडिया एवं आईटी की बैठक आहूत कि गई। बैठक मे आगामी मन कि बात कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई, बैठक मे भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्री शीतल पोद्दार जी, जिला महामंत्री एवं आईटी सोशल मीडिया के प्रभारी श्री सन्तोष लोहानी जी द्वारा सोशल मीडिया के कार्यों की समीक्षा की एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रत्येक रविवार को मन कि बात का प्रसारण किया जाता है, जिसको लेकर शनिवार को भाजपा कार्यालय शहडोल में मन कि बात कार्यक्रम शहडोल जिले के प्रत्येक बूथों में हो इस हेतु विशेष रूप से चर्चा की गई।

 भारतीय जनता पार्टी के जिला सोशल मीडिया प्रभारी ने अपील की है कि दिनाँक 28/05/23 दिन रविवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मन कि बात का प्रसारण किया जाएगा भारतीय जनता पार्टी के समस्त ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं आम जनमानस मां की बात कार्यक्रम को अवश्य देखें व सुने एवं मन कि बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी द्वारा कही गई बातों  का अनुकरण कर आत्मसात करें।

   बैठक में प्रमुख रूप से जिला मीडिया प्रभारी श्री विनय केवट जी, जिला कार्यालय मंत्री श्री संतोष मिश्रा जी, सोशल मीडिया प्रभारी श्री विनोद गुप्ता जी, जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी श्री रिक्की विश्वकर्मा जी, जिला आईटी श्री पल्लव श्रीवास्तव जी, सह आईटी प्रभारी श्री सोनू द्विवेदी जी, विधानसभा प्रभारी श्री धेनसाह मौर्य जी, श्री अजेंद्र भदौरिया जी एवं मंडल संयोजक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!