Logo
ब्रेकिंग
विकास रथ पहुंच रहा है गांव-गांव, आम लोगों को दे रहा है कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नियमविरूद्ध हो रही चेकिग पर लगी रोक, थाना प्रभारी ने कहा मैॅ तुम जैसे पत्रकार को देख लूूॅगा। विजय राठौर बने किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य नशे के कारोबारियों को 12-12 वर्ष का कारावास फ्रांस मे आयोजित साइकिल रेस को शुभेंद्र ने किया अपने नाम इधर बिजली की बढ़ रही परेशानी....... उधर नहीं रुक रही जेई की मनमानी  तो क्या राजस्व अधिकारियों के सानिध्य मे चल रहा अवैध कब्ज़ा मंत्रालय के आदेश को जिला प्रशाशन दिखा रहा ठेंगा मरीजों को निरोगी एवं सुखी बनाना डॉक्टर का कर्तव्य- कलेक्टर आशीष होंगे माधव सप्रे संस्थान द्वारा स्थापित डॉ लक्ष्मी नारायण पुरस्कार से सम्मानित

ज्ञान की गंगा शिक्षा विभाग मुड़ना मे हुई तब्दील 

ज्ञान की गंगा शिक्षा विभाग मुड़ना मे हुई तब्दील 

मामला शिक्षा विभाग मे नियम विरुद्ध खरीदी का

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय इन दिनों अपने सामग्री खरीदी को लेकर कुख्यात हो चुका है आलम यह है की वरिष्ठ अधिकारियो के पीठाशीन होने के बावजूद भी कार्यवाही मे हिला हावली साफ दिख रही है |

शहडोल| इन दिनों शिक्षा विभाग ज्ञान का मंदिर नहीं अपितु भ्रस्टाचार का मंदिर बन चुका है जहाँ पर जिला शिक्षा अधिकारी और अरविन्द पाण्डेय जैसे लोग नियम विरुद्ध खरीदी की बहती गंगा मे गोते मार रहे है जिस तरह से लगातार प्रशाशन के सामने खबरों के माध्यम से सारी जानकारी उपलब्ध होने के बावजूद भी कार्यवाही के नाम पर हिलाहावली की जा रही है इससे यह तो कहना गलत नहीं होगा इस गंगा मे इनके साथ ना जाने कितने लोग संलिप्त हो रखे है जिसके चलते जनता के बीच शिक्षा का नाम कुख्यात हो चुका है आपको बता दे लगातार हमारे द्वारा शिक्षा विभाग मे हुई नियम विरुद्ध खरीदी पर खबरे प्रकाशित की जा रही है और आपके समक्ष प्रस्तुत कर ये अवगत कराया जा रहा है की जिन शिक्षा के मंदिर मे हम सभी ज्ञान का अर्जन करने को जाते थे आज वही शिक्षा का मंदिर कुछ इस कदर दूषित हो चुका है की अरविन्द और मारपाची जैसे लोगो ने ज्ञान की गंगा को जिले की मुड़ना नदी मे तब्दील कर दिया है |

क्या है मामला:-

आपको बता दे शिक्षा विभाग शहडोल द्वारा वित्तीय वर्ष 22-23 मे करोडो की सामग्री खरीदी नियमविरुद्ध तरीके से की गई है जिसको लेकर हमारे द्वारा पूर्व मे भी खबरों का प्रकाशन किया गया था और आपके समक्ष इनकी खरीदी का गोलमाल आपके समक्ष प्रस्तुत किया था आइये आज एक और सामग्री को लेकर आपके सामने इनके घोटाले को उजागर करते है |

प्रिंटर के नाम पर फर्जीवाड़ा:-

(MFP laser printer)

आपको बता दे इनके द्वारा जिस प्रिंटर की खरीदी की गई है उसके सम्बन्ध मे जब हमारे द्वारा पड़ताल की गई तो पता लगा की इस प्रिंटर मे आई तकनीकी खराबी के कारण कम्पनी द्वारा इस मॉडल को बंद कर दिया गया है परन्तु इनके द्वारा उसी बंद मॉडल को ही क्यों चुना गया ये शायद एक बड़ा सवाल भी है और जिम्मेदारो की कार्यशैली पर दाग भी है |

इस खबर के माध्यम से हमारा जिले की मुखिया और संभाग के प्रमुख से करबद्ध निवेदन है की इस प्रकरण मे दोषियों पर कार्यवाही का चाबुक चलाकर इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की मासूम जनता को उनका हक़ दिलवाया जावे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!