Logo
ब्रेकिंग

भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज ना कराए जाने पर ग्रामीणों ने दिया आवेदन

भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज ना कराए जाने पर ग्रामीणों ने दिया आवेदन

शहडोल – जिले के जयसिंहनगर ब्लॉक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयसिंहनगर को बसोहरा ग्राम पंचायत के ग्रामीण जनों ने आवेदन कर ग्राम पंचायत बसोहरा के सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु  आवेदन दिया गया जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध पिछले वर्षों से किए गए भ्रष्टाचार की जानकारी एकत्र कर शिकायत किया गया था जिसमें तीन सदस्यीय जिला स्तरीय जांच समिति के जांच प्रतिवेदन अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयसिंहनगर को जिला पंचायत शहडोल द्वारा दिनांक 28 फरवरी 2023 को आदेशित किया गया था कि उक्त उपरोक्त वर्णित सभी भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करावे किंतु आज दिनांक तक उक्त आदेश का पालन नहीं किया गया साथ ही हम शिकायतकर्ता को भ्रमित करने के लिए आपके द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने का एक मात्र पत्र थाना प्रभारी को दिया गया जो कि नियमानुसार सही नहीं है प्राथमिकी के लिए आवश्यक सरगर्भित पत्र आवेदन के साथ संलग्न नहीं हुआ है जिससे उन पर प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है उक्त कार्यवाही के लिए आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने सहित प्राथमिकी दर्ज न कराने से हम प्रार्थी को ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल के आदेशों का पालन करना ही नहीं चाहते या भ्रष्टाचारियों को बचाने सहित न्यायालय से स्थगन आदेश प्राप्त करने तक का समझौता संबंधित किया गया तभी एक माह से ज्यादा वक्त बीतने के बावजूद भी प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही नहीं की गई जो कि उचित नहीं है आवेदन कर्ताओं ने कहा है कि अगर 2 अप्रैल 2023 तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जाती तो उनके द्वारा 3 अप्रैल 2023 सोमवार से सभी शिकायत कर्ताओं द्वारा सामूहिक रूप से जनपद परिसर में भूख हड़ताल किया जाएगा जब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जाती जिससे उनके शिकायत की सार्थकता व सच का प्रभाव बढ़ सके|

इनका कहना है :-

थाने को हमारे द्वारा पत्र लिखा गया था किंतु उन्हें मूल अभिलेख की आवश्यकता है जिसके लिए हमने जिला पंचायत शहडोल को मूल अभिलेख के लिए पत्र लिखा है जैसे ही आता है हम उसे थाने में उपलब्ध करा देंगे |

         संजीव तिवारी

            सीईओ

 जनपद पंचायत जयसिंहनगर

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!