Logo
ब्रेकिंग
विकास रथ पहुंच रहा है गांव-गांव, आम लोगों को दे रहा है कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नियमविरूद्ध हो रही चेकिग पर लगी रोक, थाना प्रभारी ने कहा मैॅ तुम जैसे पत्रकार को देख लूूॅगा। विजय राठौर बने किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य नशे के कारोबारियों को 12-12 वर्ष का कारावास फ्रांस मे आयोजित साइकिल रेस को शुभेंद्र ने किया अपने नाम इधर बिजली की बढ़ रही परेशानी....... उधर नहीं रुक रही जेई की मनमानी  तो क्या राजस्व अधिकारियों के सानिध्य मे चल रहा अवैध कब्ज़ा मंत्रालय के आदेश को जिला प्रशाशन दिखा रहा ठेंगा मरीजों को निरोगी एवं सुखी बनाना डॉक्टर का कर्तव्य- कलेक्टर आशीष होंगे माधव सप्रे संस्थान द्वारा स्थापित डॉ लक्ष्मी नारायण पुरस्कार से सम्मानित

क्या मुन्ना भैया को मिलेगी कोतमा से भाजपा की टिकट या मिलेगा दंड

बिग ब्रेकिंग न्यूज़

🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥

क्या मुन्ना भैया को मिलेगी कोतमा से भाजपा की टिकट या मिलेगा दंड ?

सस्पेंस बरकरार?

जिला एवं संभाग प्रशासन की ओर कातर दृष्टि से देखती जनता ?

शहडोल |अपने जीवन काल मे मलाईदार पद पर बने रहने का इतिहास रचने वाले,अपने हौसले और कलेक्टर की कलम( अंधेरे में रखकर विनम्रता से नाजायज लाभ ) से इतिहास लिखने वाले, अगर ऐसा स्लोगन नही लिखेंगे तो लिखेगा कौन ?

अपने भ्रष्टाचार के लिए जग जाहिर? शिक्षा विभाग को निचोड़ने में माहिर? सभी कलेक्टरों को मासूमियत से गुमराह करने में माहिर ? झूँठ बोलने में विशेष योग्यता रखने वाले?

 विगत 1996 से लगातार भ्रष्टाचार के लिए जनचर्चा का विषय बने एक ईमानदार साधारण शिक्षक के शिक्षक पुत्र ने जिसके वेतन से सिर्फ बच्चों का भरण पोषण ही एक शिक्षक कर सकता है? आज करोड़ो का आसामी कैसे बना ?

 कैसे अकूत संपत्ति के बल पर भ्रष्टाचार की राशि से विधान सभा कोतमा से विधायक बनने के सपने पाले?

वर्षों से ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ संघ के पदाधिकारियों को गुमराह कर कैसे भ्रष्टाचार की राशि से उनके मार्गदर्शन में बांटे क्रिकेट किट,फुटबॉल किट,?

क्या कोतमा विधानसभा की जनता आएगी इस छलावे में?

क्या वर्तमान माननीय कलेक्टर, कमिश्नर महोदय करेंगे इनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही ?

पत्रकारों को बताया कि मैं वीआरएस का आवेदन दे दिया हूँ।जबकि कलेक्टर कार्यालय से लेकर मंत्रालय तक कहीं भी नही दिया है आवेदन?

क्या अंदर ही अंदर मंत्री जी की विशेष कृपा लेकर डीईओ शहडोल बनकर फिर से डीपीसी कार्यालय में कब्जा करने की है तैयारी?

हम करेंगे लगातार खुलासा, आप तैयार रहे,

अब तो सरकार पर भी उठने लगी उंगली?

समाचार पत्रों के अनुसार भाजपा पार्टी भी ऐसे भ्रष्टाचारी को बना सकती है उम्मीदवार?

लोग कहते है सब कुछ बिकता है खरीदने वाला चाहिए?

अगर नही होती इनकी जांच तो क्या जनता जाएंगी उच्च न्यायालय?

या ये समझेगी कि मांमा के राज में इन्हे भ्रष्टाचार की खुली छूट है?

मुख्यमंत्री के आगमन या भोपाल जाकर मुख्यमंत्री से पूंछेगे सवाल?

अब क्या कहीं न्याय नही मिलेगा?

हम सब खुलासा करेंगे, परिणाम चाहे जो निकले?

जवाब सरकार को देना है…….

आप बस जुड़े रहे………

विश्व भूषण पाण्डेय

9407813130

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!