Logo
ब्रेकिंग
विकास रथ पहुंच रहा है गांव-गांव, आम लोगों को दे रहा है कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नियमविरूद्ध हो रही चेकिग पर लगी रोक, थाना प्रभारी ने कहा मैॅ तुम जैसे पत्रकार को देख लूूॅगा। विजय राठौर बने किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य नशे के कारोबारियों को 12-12 वर्ष का कारावास फ्रांस मे आयोजित साइकिल रेस को शुभेंद्र ने किया अपने नाम इधर बिजली की बढ़ रही परेशानी....... उधर नहीं रुक रही जेई की मनमानी  तो क्या राजस्व अधिकारियों के सानिध्य मे चल रहा अवैध कब्ज़ा मंत्रालय के आदेश को जिला प्रशाशन दिखा रहा ठेंगा मरीजों को निरोगी एवं सुखी बनाना डॉक्टर का कर्तव्य- कलेक्टर आशीष होंगे माधव सप्रे संस्थान द्वारा स्थापित डॉ लक्ष्मी नारायण पुरस्कार से सम्मानित

रोज सहायक सचिव महासंघ ने सौपा ज्ञापन 

रोज सहायक सचिव महासंघ ने सौपा ज्ञापन

शहडोल | मनरेगा ग्राम रोजगार सहायक /सहायक सचिव महासंघ मध्यप्रदेश द्वारा वर्तमान समय में अनिश्चितकालीन हड़ताल अपनी मांगों को लेकर जारी किए हुए हैं जिसके तारतम्य में रोजगार सहायक /सहायक सचिव रोजगार जयसिंहनगर संघ द्वारा दिनांक 1 मार्च 2023 से लगातार अनिश्चितकालीन काम बंद /कलम बंद हड़ताल का आयोजन करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयसिंहनगर को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मध्य प्रदेश पंचायत सहायक सचिव कर्मचारी महा संघ संगठन प्रदेश स्तर पर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर शासन से अपनी जायज मांग पर विचार करने के लिए समय देते हुए मांग किये थे किंतु शासन द्वारा उनकी मांगों पर बिना विचार व आदेश पारित किए हुए कार्य को सुचारू रूप से संचालित कराए जा रहे हैं जिससे रुष्ट होकर मध्य प्रदेश के सभी रोजगार सहायक एवं सचिव रोजगार सहायक सामूहिक रूप से अनिश्चितकालीन हड़ताल को जारी रखे हुए हैं जिसमें उनके द्वारा अपने ज्ञापन में दर्शाया गया है कि ग्राम पंचायतों में कार्यभार जो भी प्रभावित हो रहा है उसकी समस्त जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी एक तरफ जहां शासन द्वारा लाडली बहना योजना कार्यक्रम का आयोजन सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है किंतु वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायक जिनका सहयोग योजनाओं को क्रियान्वित कराने में अहम होना है वही अनिश्चितकालीन काम बंद एवं कलम बंद हड़ताल का आयोजन सुनिश्चित करके बैठे हुए हैं इस तरह में ग्रामीण क्षेत्रों की लाडली बहनाओ का कार्य किस तरह से पूर्ण होगा इस विषय पर शासन को विचार अवश्य करना चाहिए ज्ञापन सौतें समय उपस्थित अजय गुप्ता, अवधेश केवट, राजकुमार सिंह, रमाकांत मिश्रा, फैजान खान एवं अन्य रोजगार सहायक रहे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!