Logo
ब्रेकिंग
विकास रथ पहुंच रहा है गांव-गांव, आम लोगों को दे रहा है कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नियमविरूद्ध हो रही चेकिग पर लगी रोक, थाना प्रभारी ने कहा मैॅ तुम जैसे पत्रकार को देख लूूॅगा। विजय राठौर बने किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य नशे के कारोबारियों को 12-12 वर्ष का कारावास फ्रांस मे आयोजित साइकिल रेस को शुभेंद्र ने किया अपने नाम इधर बिजली की बढ़ रही परेशानी....... उधर नहीं रुक रही जेई की मनमानी  तो क्या राजस्व अधिकारियों के सानिध्य मे चल रहा अवैध कब्ज़ा मंत्रालय के आदेश को जिला प्रशाशन दिखा रहा ठेंगा मरीजों को निरोगी एवं सुखी बनाना डॉक्टर का कर्तव्य- कलेक्टर आशीष होंगे माधव सप्रे संस्थान द्वारा स्थापित डॉ लक्ष्मी नारायण पुरस्कार से सम्मानित

कांग्रेस जिला अध्यक्ष के विरुद्ध अल्पसंख्यक समाज ने सौपा ज्ञापन

कांग्रेस जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक समाज के लिये रखते है विपरीत विचारधारा:-सुफियान

शहडोल | जिले मे अल्पसंख्यक समाज द्वारा ज्ञापन के माध्यम से यह बताया गया कि हम सभी अल्पसंख्यक समाज के लोग आपको अवगत कराना चाहते हैं कि शहडोल ज़िले के नवनियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता जी द्वारा अपने ज़िले की कार्यकारिणी वर्तमान में घोषित की गई, जिसकी सूची का आप ख़ुद निरीक्षण करेंगे तो आपको ज्ञात होगा कि शहडोल ज़िले के अल्पसंख्यक समाज के सभी वर्गों को किस प्रकार दरकिनार किया गया।जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता की भाषा शैली से भी कई बार अल्पसंख्यक विशेष कर मुस्लिम समाज के लिए अपशब्द भाषा का उपयोग करते हुए यह तक कहा गया है कि (मुल्लों को सायकल चढ़ाना है) साथ ही घोषित कार्यकारिणी से भी स्पष्ट है की शहडोल ज़िले के तथाकथित कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता अल्पसंख्यक समाज के विरुद्ध है साथ ही इनकी भाषा शैली से सारा अल्पसंख्यक समाज ख़ासकर मुस्लिम समाज में रोष व्याप्त है। अगर इस तरीक़े की कार्यशैली और सोच रही तो मुस्लिम समाज को दूसरा रास्ता इख़्तियार करना पड़ सकता है जो कि कांग्रेस पार्टी के लिए आने वाली विधानसभा चुनाव में बड़ा नुक़सान कर सकती है। आपके संज्ञान में यह बात भी लाना चाहते हैं की शहडोल ज़िले की तीनो विधानसभा मिला कर 75000 (पचहत्तर हज़ार) से ज़्यादा मुस्लिम वोट है। जिसका सीधा नुक़सान कांग्रेस पार्टी को उठाना पड़ सकता है। ज्ञात हो की शहडोल ज़िले में 6 ब्लॉक हैं, जिसमें पूर्व में 2 ब्लॉक में अल्पसंख्यक कार्यकर्ता को ब्लॉक अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया था, लेकिन वर्तमान में 13 ब्लाक एव उपब्लाक मिला कर एक भी मुस्लिम को ब्लाक अध्यक्ष नहीं बनाया गया है. ये जिला अध्यक्ष की अल्पसंख्यक के प्रति उदासीनता दर्शाती है।कांग्रेस की विचारधारा देश के प्रत्येक नागरिक, हर वर्ग एवं अल्पसंख्यकों के प्रति एक समान है, फिर भी शहडोल ज़िले के नवागत कांग्रेसी जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता द्वारा अपनी कार्यकारणी में अल्पसंख्यकों को दरकिनार करना कांग्रेस को विचारधारा के विपरीत है। जिला कांग्रेस के इस रवैये से प्रतीत हो रहा है कि हम सभी अल्पसंख्यक लोगो खासकर मुस्लिम समाज को वर्तमान जिला कांग्रेस द्वारा सिर्फ़ वोट बैंक समझ कर किनारे कर दिया जा रहा है। साथ ही वर्तमान जिला अध्यक्ष द्वारा पूर्व के सभी चुनाव चाहे वो विधानसभा हो, लोकसभा हो, नगरपालिका हो, उनके द्वारा सिर्फ कांग्रेस पार्टी का खुलेआम विरोध ही किया गया। नवीन कार्यकारणी में ज़िले के अल्पसंख्यक समाज के लोगो को इस प्रकार दरकिनार करने एवं अल्पसंख्यको को अपशब्द कहने से निश्चित ही पूरे अल्पसंख्यक समाज में कांग्रेस व नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के प्रति अति रोष व्याप्त है, यदि जिला शहडोल कांग्रेस की यही रवैया रहा तो हम सभी अल्पसंख्यक कार्यकर्ता एवं समाज के अल्पसंख्यक लोग इस विधानसभा चुनाव में पार्टी का बहिस्कार करेगे, जिससे पार्टी को निश्चित ही नुकसान उठाना पड सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!