Logo
ब्रेकिंग

तंबाकू नियंत्रण कानून का प्रभावी क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय खंड स्तरीय कार्यशाला संपन्न 

तंबाकू नियंत्रण कानून का प्रभावी क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय खंड स्तरीय कार्यशाला संपन्न

शहडोल – कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस पांडे के निर्देशन में आज श्री दिलीप पांडे अनुविभागीय अधिकारी गोहपारू की उपस्थिति में एम पी वी एच ए के द्वारा इंटरनेशन यूनियन अगेंस्ट ट्यूबरक्यूलोसिसी एंड लंग्स डिजिंज के सहयोग से गोहपारू ब्लॉक जिला शहडोल में तंबाकू नियंत्रण कानून का प्रभावी क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय खंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहपारू के सभागृह में किया गया l कार्यशाला में एम. पी. वी.एच. ए. के संभागीय समन्वयक रोहित पालीवाल के द्वारा तंबाकू नियंत्रण कानून की जानकारी दी गई l जिसमे मुख्य रुप से धारा 4 के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करना निषेध है l उल्लघंन करने पर 200 रुपए तक का जुर्माना हो सकता है l इसी प्रकार से धारा 5,6 एवं धारा 7 के बारे में जानकारी दी गई l धारा 6 (अ) के अनुसार 18 वर्ष से कम आयु के अवयस्क व्यक्ति को/के द्वारा तंबाकू उत्पाद बेचना प्रतिबंधित है l धारा 6(ब) के अनुसार शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज की दूरी में तंबाकू उत्पादों का विक्रय प्रतिबंधित हैl कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी डॉ पुनीत श्रीवास्तव जी के द्वारा जिले में की जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई l नोडल अधिकारी ने बताया कि विश्व में प्रतिवर्ष करीब 60 लाख और भारत में 12 से 13 लाख मृत्यु तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों के कारण होती है l तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों में कैंसर, फेफड़ों संबंधी रोग, हृदय तथा रक्त संबंधी रोग, मस्तिष्क संबंधी रोग इत्यादि होते हैं l तंबाकू के धुएं में 4000 किस्म के रसायन होते हैं जिसमें से 60 तत्व केंसर जैसे रोग उत्पन्न कर सकते हैं l तंबाकू में मौजूद निकोटिन नशे का आदि बना देता हैl यह धूम्रपान के 7 सेकंड के अंदर मस्तिष्क में पहुंच जाता है और फेफड़ों और धमनियों में घुल जाता हैl जन समुदाय से अपील की की तंबाकू का सेवन ना करे यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है l डॉ. यू बी सिंग सी बी एम ओ के द्वारा सभी को निर्देशित करते हुए बताया कि सभी विभाग अपने अपने स्तर अधिनियम का प्रभावी क्रियान्वयन करे l कार्यशाला में फूड सेफ्टी ऑफिसर एस.के तिवारी, संजय चतुर्वेदी बी पी एम, स्वास्थ्य विभाग, पोलिस विभाग, शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग,ग्राम पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारी उपास्थित थे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!