आशीष होंगे माधव सप्रे संस्थान द्वारा स्थापित डॉ लक्ष्मी नारायण पुरस्कार से सम्मानित
आशीष होंगे माधव सप्रे संस्थान द्वारा स्थापित डॉ लक्ष्मी नारायण पुरस्कार से सम्मानित
शहडोल | मध्य प्रदेश की ख्याति प्राप्त माधवराव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान भोपाल द्वारा डिंडोरी में पदस्थ नई दुनिया समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ आशीष शुक्ला डॉ लक्ष्मी नारायण पुरस्कार से आगामी 19 जून को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम मे सम्मानित होंगे,संस्थान के संयोजक पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित विजय दत्त श्रीधर ने उपरोक्त जानकारी देते हुए हर्ष प्रकट किया है | आपको बता दें आशीष शुक्ला ने अपनी पत्रकारिता की शुरुआत एक ग्रामीण पत्रकार के रूप में की वही राज एक्सप्रेस के शहडोल के ब्यूरो चीफ से लेकर के भोपाल डेस्क में काम करते हुए डिंडोरी जैसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में पहुंचकर वहां की आवश्यक आवाज को बुलंद करते हुए अपनी लेखनी के माध्यम से लोगों को न्याय दिलाने का काम किया इतना ही नहीं श्री शुक्ला ने अपनी पत्रकारिता जारी रखी और नई दुनिया संस्थान में प्रवेश कर डिंडोरी की आवश्यकता को वहां की संस्कृति को वहां के भौगोलिक रूप को प्रदेश के साथ देश के पटल तक स्थापित करने का बखूबी कार्य निभाया है उनकी श्रेष्ठ पत्रकारिता को समय-समय पर पुरस्कारों से नवाजा भी गया है आशीष की सफलता में मेहनत,लगन और पत्रकारिता में उच्च शिक्षा एमजे का बहुत बड़ा योगदान रहा है आज हम सभी पत्रकार साथियों को बड़ा गर्व है आज उन्हें प्रदेश ही नहीं अपितु देश के सर्वोच्च पटेल द्वारा सम्मानित किया जा रहा है जिसके लिए पत्रकार परिवार की ओर से श्री आशीष शुक्ला जी को हार्दिक बधाई और हम सभी यही कामना करते हैं आपकी इस लगन और मेहनत को नित नया आयाम मुकाम व पत्रकारिता जगत मे देश की सर्वोच्च पदवी हासिल हो |