Logo
ब्रेकिंग
विकास रथ पहुंच रहा है गांव-गांव, आम लोगों को दे रहा है कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नियमविरूद्ध हो रही चेकिग पर लगी रोक, थाना प्रभारी ने कहा मैॅ तुम जैसे पत्रकार को देख लूूॅगा। विजय राठौर बने किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य नशे के कारोबारियों को 12-12 वर्ष का कारावास फ्रांस मे आयोजित साइकिल रेस को शुभेंद्र ने किया अपने नाम इधर बिजली की बढ़ रही परेशानी....... उधर नहीं रुक रही जेई की मनमानी  तो क्या राजस्व अधिकारियों के सानिध्य मे चल रहा अवैध कब्ज़ा मंत्रालय के आदेश को जिला प्रशाशन दिखा रहा ठेंगा मरीजों को निरोगी एवं सुखी बनाना डॉक्टर का कर्तव्य- कलेक्टर आशीष होंगे माधव सप्रे संस्थान द्वारा स्थापित डॉ लक्ष्मी नारायण पुरस्कार से सम्मानित

गोहपारू पुलिस द्वारा अवैध शराब जब्त कर की कार्यवाही

गोहपारू पुलिस द्वारा अवैध शराब जब्त कर की कार्यवाही

शहडोल। शनिवार को थाना गोहपारु पुलिस को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की थाना क्षेत्र मे कई जगहो पर अवैध शराब बिक्री किये जा रहे है, पुलिस द्वारा टीम बनाकर थाना क्षेत्र में अलग-अलग कई ग्रामो मे दबिश दी जाकर भारी मात्रा मे अवैध शराब जप्त किये की गई। ग्राम गोड़ारु मे आरोपिया हनुमंती साहू पति रमजीत साहू निवासी गोड़ारु के घर के पीछे बाड़ी से एक प्लास्टिक के बोरी के अंदर हण्टर स्ट्रांग प्रीमियर वियर 05 सीसी 650 एमएल की एवं पावर 10000 प्रीमियर स्ट्रांग वियर 05 सीसी 650 एमएल की कुल कीमती 1500 रुपये का जप्त किया गया । ग्राम भर्री मे आरोपी संजय सिंह पिता अमर सिंह निवासी भर्री के बाड़ी व कब्जे से एक झोला के अंदर 18 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 1080 रुपये का जप्त किया गया । ग्राम भर्री मे आरोपी निर्भय सिंह पिता अमर सिंह निवासी भर्री के बाड़ी व कब्जे से एक प्लास्टिक के बोरी के अंदर तीन किंग फिशर वियर 650 एमएल की एवं जीनियश डीलक्स विस्की 10 पाव की 1000 रुपये की जप्त किया गया । ग्राम चुहिरी आरोपी नीलेश जायसवाल पिता लालमन जायसवाल निवासी चुहिरी के बाड़ी व कब्जे से एक प्लास्टिक के झोले मे 20 पाव देशी प्लेन मदिरा कीमती 1200 रुपये की जप्त किया गया है ।गोहपारु पुलिस द्वारा चार ठीहो पर दबिश दिया जाकर भारी मात्रा मे अवैध शराब बरामद किया गया है थाना गोहपारु मे उक्त चारो आरोपिया के विरुद्ध 329/23,331/23,332/23 धारा 34(1) आबकारी एक्ट का प्रकरण पृथक पृथक पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की जा रही है । आरोपीगणो को न्यायालय उपस्थित होने हेतु नोटिस दी जाकर रुकसत किया गया है । उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक मुख्या. राघवेन्द्र द्विवेदी के निर्देशन मे उनि सुभाष दुबे थाना प्रभारी गोहपारू, सउनि बिपिन बागरी ,प्र0आर0 राजवेन्द्र सिंह , राकेश शुक्ला , अमृतलाल परस्ते , भुनेश्वर सिंह की भूमिका रही|

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!