Logo
ब्रेकिंग

मरीजों को निरोगी एवं सुखी बनाना डॉक्टर का कर्तव्य- कलेक्टर

कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के जीर्णोद्धार कार्य पर किया प्रशंसा व्यक्त

शहडोल – रविवार को कलेक्टर शहडोल ने जिला मुख्यालय में स्थित श्री कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय शहडोल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय शहडोल के परिसर में साफ-सफाई रखने तथा वाहन व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए इसी दौरान कलेक्टर ने मेल सर्जिकल वार्ड एवं फीमेल सर्जिकल वार्ड का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर वार्ड में भर्ती मरीज श्रीमती कुसुम बाई से जिला चिकित्सालय में मिल रही सुविधा के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कुसुम बाई ने कलेक्टर को बताया कि वहां उन्हें सभी प्रकार की चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया हो रही है, तथा उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं है। जिस पर कलेक्टर ने कहा कि मरीजों को निरोगी एवं सुखी बनाना डॉक्टर का कर्तव्य होता है, जिला चिकित्सालय के सभी डॉक्टर्स अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं।कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में कराए गए जीर्णोद्धार कार्य का भी अवलोकन किया। कलेक्टर द्वारा जीर्णोद्धार कार्य की प्रशंसा भी गई। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में अन्य मरीजों एवं डॉक्टर्स के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!