Logo
ब्रेकिंग

आखिर किन कारणों से अरविन्द के आगे नतमस्तक हुआ जिला प्रशाशन 

आखिर किन कारणों से अरविन्द के आगे नतमस्तक हुआ जिला प्रशाशन 

शहडोल|शहडोल जिला इन दिनों शिक्षा विभाग मे हुई लापरवाहियो को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है लगातार किसी न किसी प्रकरण को लेकर इन दिनों शिक्षा विभाग का नाम हार्दिक किसी के जुबान पर आ चुका है जिसमे सबसे बड़ा ओहदा इन दिनों शिक्षा विभाग के द्रोणाचार्य के शिष्य के रूप मे अरविन्द पाण्डेय ने संभाल रखा है आपको बता दे इन दिनों जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे अरविन्द भैया ही सर्वाहारा हो चुके है हालात इस कदर है की आप जिला शिक्षा अधिकारी श्री मारपाची से लेकर कार्यालय के चपरासी तक किसी से भी अपने कार्य को लेकर कहेगे तो सभी के जुबान पर एक ही नाम है की इसके लिये आपको अरविन्द भैया से मिलना पड़ेगा ऐसा हम नहीं उस कार्यालय के आधीन तमाम कर्मचारियों से लेकर एक आम जनता तक यही हाल है ज्ञात हो सूचना का अधिकार से लेकर एक साधारण सा पत्राचार भी आपको यदि समय पर मिल सके तो बड़ी बात साबित होंगी |

क्या है सामग्री खरीदी मे जोड़:-

लगातार हमारे द्वारा जहाँ इनके विभाग सहित सम्बंधित अधिकारी कर्मचारियों द्वारा करोडो की हुई खरीदी पर नियम विरुद्ध तरीके से जहाँ एक कंप्यूटर ऑपरेटर के बयार आईडी से पेमेंट कर गफलत की गई है वही दूसरी ओर इनके द्वारा ऐसे सामग्रीयो को खरीदी/ऑर्डर किया गया है जिसका मार्केट मे या तो अपडेटेड वर्शन आ चुका है या फिर वो मॉडल कंपनी द्वारा तकनीकी खराबीयो के कारण बंद किया जा चुका है पर वाह से विभाग की एक के आगे सभी ने मानो घुटने टेक दिए हो |

क्या अरविन्द पर होंगी कार्यवाही:-

लगातार किये जा रहे भ्रस्टाचार पर क्या प्रशाशन द्वारा सूक्ष्मता से जांच कराई जाकर अरविन्द पाण्डेय सहित उक्त खरीदी मे सम्मिलित अधिकारियो कर्मचारियों पर कार्यवाही की जावेगी या फिर ऐसे ही शिक्षा के मंदिर पर रोज एक नये दाग़ लगते रहेंगे और आने वाले समय पर शाशन प्रशाशन द्वारा भले ही गरीब परिवारों के नाम पर करोडो की राशि उनके सदुपयोग के लिये भेजी गई हो पर इन जैसे शिक्षा माफिया द्वारा उसपर अवैध कब्ज़ा कर अपनी संपत्ति साबित की जावेगी |

बहरहाल लगातार हो रहे इस भ्रस्टाचार पर हमारे द्वारा प्रमाणित दस्तावेजों के आधार पर खबरों का प्रकाशन कर शाशन के समक्ष जनता पर हो रहे अन्याय पर न्याय की गुहार लगाई जावेगी जिससे वास्तविक हक़दार को उनका हक़ मिल सके |

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!