लाडली बहना योजना अंतर्गत हितग्राहियों को किया गया स्वीकृति पत्र का वितरण
लाडली बहना योजना अंतर्गत हितग्राहियों को किया गया स्वीकृति पत्र का वितरण
शहडोल – आज स्थानीय मानस भवन में लाडली बहना योजना अंतर्गत स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री घनश्याम जयसवाल, नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, समाज सेवी श्रीमती निभा गुप्ता,पार्षद गण एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
लाडली बहना योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी श्री आनंद अग्रवाल ने बताया कि जिले में 1 लाख 88 हजार से अधिक महिलाओं को इस योजना अंतर्गत स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना अंतर्गत 1 जून से स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण की कार्यवाही प्रारंभ की गई है। कार्यक्रम में लगभग 500 महिलाओं को मंच के माध्यम से स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा तथा 7 जून तक सभी महिलाओं को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से घर-घर स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी ने कहा कि लाडली बहना योजना महिलाओं का जीवन संवारने वाली योजना है और महिलाओं की आर्थिक स्थिति में अभूतपूर्व परिवर्तन लाने वाली योजना है। जिले की सभी पात्र महिलाओं को समय इस योजना के लाभ प्राप्त होने पर बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री घनश्याम जयसवाल ने कहा कि यह योजना अभूतपूर्व है तथा इस योजना अंतर्गत नगर पालिका शहडोल में 10 हजार 248 महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है, जिन्हें मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
कार्यक्रम विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी एवं अन्य अतिथियों द्वारा मंच से महिलाओं को स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका शहडोल के श्री धनंजय सिंह एवं वार्ड प्रभारी, महिला बाल विकास पर्यवेक्षक वर्षा पांडेय, वंदना पनिका एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।