Logo
ब्रेकिंग

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर 5 जून को भोपाल के रवींद्र भवन में मिलेगा अवॉर्ड 

अमृता हॉस्पिटल को एक लाख रुपए का वार्षिक पर्यावरण पुरस्कार प्रदान करेंगे मुख्यमंत्री

गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा, सुरक्षा प्रोटोकॉल और प्रदूषण नियंत्रण से हासिल किया मुकाम

शहडोल |संभाग में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने और मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध अमृता हॉस्पिटल के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य के लिए हॉस्पिटल ने वार्षिक पर्यावरण पुरस्कार प्राप्त किया है। चिकित्सालय श्रेणी में प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपए के लिए चयनित अमृता हॉस्पिटल को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कर कमलों से यह अवार्ड प्रदान किया जाएगा।

 मध्य प्रदेश शासन द्वारा वार्षिक पर्यावरण पुरस्कार नौ अलग-अलग श्रेणियों में प्रदान किया जाता है। चिकित्सालय श्रेणी में प्रदेश भर से दो हॉस्पिटल को यह पुरस्कार मिलता है। पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण और जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन के सराहनीय कार्यों की वजह से वर्ष 2021-22 के वार्षिक पर्यावरण पुरस्कार के लिए शहडोल जिले के अमृता हॉस्पिटल का चयन किया गया है। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. विनम्र जैन ने बताया कि सेवा और स्वच्छता हमारी पहचान है। गुणवत्तापूर्ण उपचार पर हमारा जितना फोकस है, उतनी ही प्रतिबद्धता प्रदूषण नियंत्रण को लेकर है। वार्षिक पर्यावरण पुरस्कार यह दर्शाता है कि हमारे अस्पताल ने कड़े मापदंडों को पूरा किया है। रोगी देखभाल, सुरक्षा प्रोटोकॉल और प्रदूषण नियंत्रण के मामले में हॉस्पिटल में बेहतर काम हो रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!