Logo
ब्रेकिंग

शहडोल:-गोहपारू पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा किया जब्त

लाखो की अवैध शराब जब्त, गोहपारू पुलिस ने की कार्यवाही

शहडोल। जिले की गोहपारू पुलिस ने बीती रात अवैध शराब परिवहन पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार एक मिनी ट्रक में लोड कर अंग्रेजी शराब एवं बियर भारी मात्रा में जयसिंहनगर की ओर ले जाया जा रहा था। जिसे गोहपारू पुलिस ने थाने के सामने (शहडोल-रीवा हाईवे पर) मुखबिर सूचना के आधार पकड़ा है। उक्त वाहन से करीब 17 लाख रुपये की अवैध शराब सहित वाहन पुलिस ने जप्त किया है। आज बुधवार को वाहन चालक को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, सूचना के बाद थाने के सामने वाहन चेकिंग लगाया गया। इस दौरान लाल रंग के मिनी ट्रक क्रमांक MP 18 GA 4358 मौके पर पहुंची, जिसमें शराब लोड था। वाहन चालक मुकेश चौधरी, निवासी ग्राम पिपरिया से लोड शराब से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे जाने पर उसने दो बिल दिखाए। जो अंग्रेजी शराब की 51 व देशी शराब के 28 पेटी का था। जबकि, इससे अतिरिक्त आधिक मात्रा अवैध रूप से शराब व बियर वाहन तलाशी में पाई गई है।
जिसमें मैजिक मोमेन्ट्स, ब्लू चिप, ब्लैक एंड व्हाइट, मैकडावल, ब्लेन्डर प्राइड, इम्पिरियल ब्लू, बैगपाइपर डिलक्स, रायल स्टेज, 8 पीएम आदि कंपनियों की शराब कुल मात्रा 249.12 लीटर (28 कार्टुन) एवं लीमाउण्ट्, किंगफिशर स्ट्रांग, किंगफिशर अल्ट्रा, हन्टर, बीराबुम कंपनी की बियर कुल मात्रा 1497 लीटर (165 कार्टुन) बरामद की गई है। यह शराब मानपुर के रास्ते उमरिया जिला परिवहन की जा रही थी। वाहन किसी मनीष गुप्ता पिता रामसजीवन गुप्ता, निवासी पुरानी बस्ती, शहडोल का बताया गया है।
धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला कायम कर पुलिस, शराब ठेकेदार राकेश सिंह परिहार व अन्य के विरुद्ध जांच में जुटी है। इस कार्यवाई में थाना प्रभारी सुभाष दुबे, उनिं आर पी वर्मा, सउनि. बिपिन बागरी, दयाराम दुबे, जयबली सिंह, प्रआर. राजवेन्द्र सिंह, शिवराज सिंह व विजय सिंह, आरक्षक दिनेश चौहान, प्रदीप बरकड़े, विकाश दुबे एवं सतीश सिंह की भूमिका रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!