Logo
ब्रेकिंग

कुख्यात आरोपी रामगोपाल सोनी को गोहपारू पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुख्यात आरोपी को गोहपारू पुलिस ने किया गिरफ्तार

शहडोल | जिले के गोहपारू पुलिस द्वारा जिले के कुख्यात आरोपी रामगोपाल सोनी पिता चंदीदीन सोनी निवासी करुआ को अवैध वसूली और जान से मारने की धमकी देने पर विभिन्न धाराओं के आधार पर जेल की सलाखों के पीछे रखा गया है तो वही गोहपारू पुलिस द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई की आरोपी के विरुद्ध थाना सहित जिले के अन्य थानो मे भी गंभीर मामला पंजीबद्ध था और आरोपी का नाम गुंडा सूची मे भी दर्ज है लगातार आरोपी द्वारा अपने क्रिया कालापो मे सुधार न लाने और आये डॉन दहशत का माहौल पैदा किया जा रहा था जिसके चलते क्षेत्र की जनता मे भय का माहौल उत्पन्न था |

क्या है मामला:-

आपको बता दे गोहपारू पुलिस द्वारा जिले के कुख्यात आरोपी रामगोपाल सोनी पिता चंदीदीन सोनी जो की जनचर्चा अनुसार खुद को पत्रकारिता जैसे स्वच्छ पेशे का चोला ओढ़कर आये दिन अवैध वसूली के कार्य को अंजाम देता था उसके विरुद्ध जिले भर मे दर्जनों प्रकरण कायम थे साथ ही हाल ही मे अवैध वसूली व जान से मारने की धमकी देने के प्रकरण मे इन्हे जेल भेजा गया है बताया गया की आरोपी द्वारा दिनांक 15 04 23 को फरियादी गोलू और अजहर हुसैन निवासी वार्ड क्रमांक 6 कल्याणपुर द्वारा रिपोर्ट के माध्यम से जानकारी दी गई कि मेरे द्वारा मोहम्मद जाकिर हुसैन निवासी गोहपारू का हाल पुट्ठा प्लास्टिक, पुराने सामान खरीदने के लिये किया गया है |तब आरोपी द्वारा दुकान मे आकर पैसा देना की बात कही गई और ना देने पर जान से मारने और अश्लील शब्दों से बात की गई जिसपर गोहपारू थाना द्वारा अपराध क्र 252/2023,294,327,506 भा वि के तहत कार्यवाही की गई |

पूर्व मे कितने प्रकरण थे दर्ज:-

आरोपी सोनी के विरुद्ध थाना गोहपारू और जयसिंहनगर मिलाकर 19 प्रकरण दर्ज थे जिसपर गोहपारू पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक राघवेंद्र द्विवेदी के निर्देशन पर थाना प्रभारी सुभाष द्विवेदी आर पी वर्मा विपिन बागरी सुनीत मिश्रा प्रदीप सतीश द्वारा कार्यवाही की गई |

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!