संकल्प महाविद्यालय में संविधान निर्माता को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
संकल्प महाविद्यालय में संविधान निर्माता को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
अनूपपुर |भारत रत्न बाबा साहब डाक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा दी गयीं शिक्षा को जीवन में अपना कर हम सब देश के जिम्मेदार नागरिक बनें। देश के प्रति हमारा पूर्ण समर्पण ही बाबा साहब डाक्टर भीमराव आंबेडकर को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जन अभियान परिषद अनूपपुर द्वारा जिला मुख्यालय स्थित संकल्प महाविद्यालय में 14 अप्रैल 2023 को डाक्टर अंबेडकर की 132 वीं जयंती समारोह अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उपरोक्त विचार भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं सामाजिक समरसता जिला मंच के जिला संपर्क प्रमुख मनोज द्विवेदी ने व्यक्त किये। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन एवं जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पाण्डेय के नेतृत्व में नगरपालिका अनूपपुर की उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली तिवारी, समाजसेवी कमलेश पिंटू तिवारी, हरिशंकर वर्मा, अंकित शुक्ला, मोहन लाल पटेल के साथ अन्य लोगों को संबोधित करते हुए श्री द्विवेदी ने कहा कि अति गरीब परिवार में जन्म लेने के बावजूद उच्च शिक्षा प्राप्त करके देश के लिये संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बाबा साहब की लगन और दृढता हमारे लिये अनुकरणीय है।जब समाज में किसी भी तरह की स्वीकार्यता ना रही हो ,उपेक्षा, अपमान ,निर्धनता से पीड़ित रहे हों ,ऐसी परिस्थितियों में भी वे निरंतर दृढता से जूझ कर आगे बढते हुए सामाजिक समरसता की मजबूती के लिये जाति भेद, छुआछूत, समाज भेद के विरुद्ध निरंतर संघर्ष किया। उन्होंने देश ,दुनिया में इन कुरीतियों के विरुद्ध अलख जगाते रहे। वे गरीब , कमजोर परिवार से थे। उन्होंने शिक्षा का महत्व समझा और उच्च शिक्षित हो कर समाज को और देश को दिशा दी। नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली तिवारी ने सारगर्भित उद्बोधन में बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अंबेडकर जी का समूचा जीवन अनुकरणीय है। उन्होंने अस्पृश्यता , असमानता, अशिक्षा के विरुद्ध संघर्ष किया। समाजसेवी कमलेश पिंटू तिवारी ने कहा कि हमारा देश महापुरुषों की धरती का देश है। भीमराव आंबेडकर हमें शिक्षा ग्रहण कर मजबूत और जिम्मेदार नागरिक बनने को प्रेरित करते । हरिशंकर वर्मा, अंकित शुक्ला, हर्षाली लेखे सहित अन्य लोगों ने बाबा,साहब के जीवन वृत्त पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर
उक्त अतिथियों के साथ मोहनलाल पटेल प्रतिभा ग्रामीण विकास संस्था ,विजय शर्मा , शिल्पा जन सेवा समिति , ललित दुबे नगर विकास प्रस्फुटन समिति, आरती राठौर, वर्षा पनिका, संगीता दहिया भानमती कोल,प्रकाश चंद गुप्ता
हर्षाली लेखे मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्र छात्राएं, ग्राम नगर विकास प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधि एवं पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।