Logo
ब्रेकिंग
विकास रथ पहुंच रहा है गांव-गांव, आम लोगों को दे रहा है कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नियमविरूद्ध हो रही चेकिग पर लगी रोक, थाना प्रभारी ने कहा मैॅ तुम जैसे पत्रकार को देख लूूॅगा। विजय राठौर बने किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य नशे के कारोबारियों को 12-12 वर्ष का कारावास फ्रांस मे आयोजित साइकिल रेस को शुभेंद्र ने किया अपने नाम इधर बिजली की बढ़ रही परेशानी....... उधर नहीं रुक रही जेई की मनमानी  तो क्या राजस्व अधिकारियों के सानिध्य मे चल रहा अवैध कब्ज़ा मंत्रालय के आदेश को जिला प्रशाशन दिखा रहा ठेंगा मरीजों को निरोगी एवं सुखी बनाना डॉक्टर का कर्तव्य- कलेक्टर आशीष होंगे माधव सप्रे संस्थान द्वारा स्थापित डॉ लक्ष्मी नारायण पुरस्कार से सम्मानित

ब्लाक कांग्रेस जयसिहनगर द्वारा मनाया गया डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती

ब्लाक कांग्रेस जयसिहनगर द्वारा मनाया गया डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती – 

 जयसिंहनगर |ब्लाक कांग्रेस कमेटी जयसिंहनगर अध्यक्ष श्री आदेश शुक्ला (राजा) के प्रतिनिधित्व में डाॅ. भीमराव अम्बेडर जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में सर्वप्रथम बाबा साहब के छाया चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रिर्टा. प्राचार्य श्री नंदन प्रसाद प्रजापति द्वारा किया गया। आयोजन में श्री परसुराम द्विवेदी, श्री रोहणी प्रसाद शुक्ला, श्री राजेन्द्र गौतम द्वारा अपनें विचार से श्री अम्बेडकर जी की गाथाओं का बखान कर बताया गया कि वास्तव में बाबा साहब अम्बेडकर इस राष्ट्र के लिये कितना बडा योगदान दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से समाज सेवी श्री चक्रधारी शुक्ला , श्री रोहणी प्रसाद शुक्ला, श्री राजेेन्द्र गौतम, एड., श्री परसुराम द्विवेदी, रिर्टा. शिक्षक, श्री रामनारायण द्विवेदी, रिर्टा. एस.आई., श्री नंदन प्रसाद प्रजापति रिर्टा. प्राचार्य, श्री सूरज पयासी, श्री हनुमान उपाध्याय, श्री जगदंबा प्रसाद तिवारी, श्री सुरेन्द्र सिंह, श्री कृष्णपाल तिवारी, पार्षद श्री सुरेन्द्र राव, पार्षद श्री अरुण बसोर, समाजसेवी श्री राजन उपाध्याय, श्री सिब्बू यादव, इत्यादि जनों की उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन श्री सूरज पयासी द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन श्री आदेश शुक्ला (राजा)द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!