Logo
ब्रेकिंग
विकास रथ पहुंच रहा है गांव-गांव, आम लोगों को दे रहा है कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नियमविरूद्ध हो रही चेकिग पर लगी रोक, थाना प्रभारी ने कहा मैॅ तुम जैसे पत्रकार को देख लूूॅगा। विजय राठौर बने किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य नशे के कारोबारियों को 12-12 वर्ष का कारावास फ्रांस मे आयोजित साइकिल रेस को शुभेंद्र ने किया अपने नाम इधर बिजली की बढ़ रही परेशानी....... उधर नहीं रुक रही जेई की मनमानी  तो क्या राजस्व अधिकारियों के सानिध्य मे चल रहा अवैध कब्ज़ा मंत्रालय के आदेश को जिला प्रशाशन दिखा रहा ठेंगा मरीजों को निरोगी एवं सुखी बनाना डॉक्टर का कर्तव्य- कलेक्टर आशीष होंगे माधव सप्रे संस्थान द्वारा स्थापित डॉ लक्ष्मी नारायण पुरस्कार से सम्मानित

ऐसा क्या हुआ की मुख्यमंत्री ने दी शहडोल जिले के अधिकारियो को बधाई

सहायक आयुक्त सहित जिम्मेदारो ने किया शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन

शहडोल | प्रदेश मे हुई वर्ग 3 की भर्ती को लेकर जहाँ पूरा प्रदेश अपना बेस्ट देने पर लगा है वही मध्यप्रदेश के शहडोल जिले ने सबको पीछे छोड़कर अपने नाम का परचम लहरा दिया है आपको बता दे जिले आधीन वर्ग 3 भर्ती शत प्रतिशत की जा चुकी है जहाँ पर प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक को मिलाकर पूरे जिले मे कुल 509 पोस्ट की भर्ती की जा चुकी है जिसको लेकर पूरे जिले मे हर्ष व्याप्त है |

किस ब्लॉक मे कितनो को मिली जगह:-

जिले के 5 विकासखंड को लेकर पूरे जिले मे प्राथमिक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के पद पर भर्ती हुई है जिसकी सूची इस प्रकार है :-

सोहागपुर:-41

बुढ़ार:-129

गोहपारू:-109

जयसिंहनगर:-170

ब्योहारी:-51

जिले भार मे हुई इन भर्तियों को लेकर जहाँ हर किसी मे हर्ष व्याप्त है तो वही अधिकारियो कर्मचारियों द्वारा समय सीमा पर किये गये भौतिक सत्यापन और दी गई सुविधाओं को लेकर भी सराहा जा रहा है |जिले कि मुखिया वंदना वैध द्वारा बताया गया कि यह बहुत ही गर्व कि बात है की इतने सारे शिक्षक हमारे जिले को मिलेंगे जिससे शिक्षा कि व्यवस्था और दुरुस्त होंगी तो वही उक्त के आशय मे जिले के सहायक आयुक्त आनन्द राय सिन्हा द्वारा बताया गया कि इन सब चीजों का श्रेय अकेले मुझे नहीं बल्कि मेरी पूरी टीम को जाता है जिसने मेरे उपस्थित,अनुपस्थित मे भी पूरे कार्य को इस तरीके से कुशलता पूर्वक संपन्न किया है जिसकी वजह से आज हम सभी इस बधाई के पात्र हुए है |कल सीएम साहब भी 7 जिलों को बेहतर कार्य के लिये सम्बोधित करेंगे जिसमे से प्रथम शहडोल है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!