Logo
ब्रेकिंग

ऐसा क्या हुआ की मुख्यमंत्री ने दी शहडोल जिले के अधिकारियो को बधाई

सहायक आयुक्त सहित जिम्मेदारो ने किया शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन

शहडोल | प्रदेश मे हुई वर्ग 3 की भर्ती को लेकर जहाँ पूरा प्रदेश अपना बेस्ट देने पर लगा है वही मध्यप्रदेश के शहडोल जिले ने सबको पीछे छोड़कर अपने नाम का परचम लहरा दिया है आपको बता दे जिले आधीन वर्ग 3 भर्ती शत प्रतिशत की जा चुकी है जहाँ पर प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक को मिलाकर पूरे जिले मे कुल 509 पोस्ट की भर्ती की जा चुकी है जिसको लेकर पूरे जिले मे हर्ष व्याप्त है |

किस ब्लॉक मे कितनो को मिली जगह:-

जिले के 5 विकासखंड को लेकर पूरे जिले मे प्राथमिक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के पद पर भर्ती हुई है जिसकी सूची इस प्रकार है :-

सोहागपुर:-41

बुढ़ार:-129

गोहपारू:-109

जयसिंहनगर:-170

ब्योहारी:-51

जिले भार मे हुई इन भर्तियों को लेकर जहाँ हर किसी मे हर्ष व्याप्त है तो वही अधिकारियो कर्मचारियों द्वारा समय सीमा पर किये गये भौतिक सत्यापन और दी गई सुविधाओं को लेकर भी सराहा जा रहा है |जिले कि मुखिया वंदना वैध द्वारा बताया गया कि यह बहुत ही गर्व कि बात है की इतने सारे शिक्षक हमारे जिले को मिलेंगे जिससे शिक्षा कि व्यवस्था और दुरुस्त होंगी तो वही उक्त के आशय मे जिले के सहायक आयुक्त आनन्द राय सिन्हा द्वारा बताया गया कि इन सब चीजों का श्रेय अकेले मुझे नहीं बल्कि मेरी पूरी टीम को जाता है जिसने मेरे उपस्थित,अनुपस्थित मे भी पूरे कार्य को इस तरीके से कुशलता पूर्वक संपन्न किया है जिसकी वजह से आज हम सभी इस बधाई के पात्र हुए है |कल सीएम साहब भी 7 जिलों को बेहतर कार्य के लिये सम्बोधित करेंगे जिसमे से प्रथम शहडोल है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!