Logo
ब्रेकिंग
विकास रथ पहुंच रहा है गांव-गांव, आम लोगों को दे रहा है कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नियमविरूद्ध हो रही चेकिग पर लगी रोक, थाना प्रभारी ने कहा मैॅ तुम जैसे पत्रकार को देख लूूॅगा। विजय राठौर बने किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य नशे के कारोबारियों को 12-12 वर्ष का कारावास फ्रांस मे आयोजित साइकिल रेस को शुभेंद्र ने किया अपने नाम इधर बिजली की बढ़ रही परेशानी....... उधर नहीं रुक रही जेई की मनमानी  तो क्या राजस्व अधिकारियों के सानिध्य मे चल रहा अवैध कब्ज़ा मंत्रालय के आदेश को जिला प्रशाशन दिखा रहा ठेंगा मरीजों को निरोगी एवं सुखी बनाना डॉक्टर का कर्तव्य- कलेक्टर आशीष होंगे माधव सप्रे संस्थान द्वारा स्थापित डॉ लक्ष्मी नारायण पुरस्कार से सम्मानित

कांकली मंदिर मे होगा देवी जागरण का आयोजन

कंकाली देवी मंदिर में 27 मार्च को विशाल भंडारा देवी जागरण का आयोजन

शहडोल– हिंदू नव वर्ष शुक्ल प्रतिपदा चैत्र नवरात्रि के अवसर पर सोहागपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम अंतरा स्थित सुप्रसिद्ध शक्ति पीठ मां कंकाली देवी मंदिर में 27 मार्च दिन सोमवार को विशाल भंडारा एवं विशाल देवी जागरण का आयोजन किया जा रहा है, हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्रि के अवसर पर ग्राम अंतरा स्थित शक्तिपीठ मां कंकाली देवी मंदिर में विशाल भंडारा देवी जागरण का आयोजन किया जा रहा है उक्त के संदर्भ मे पूर्व विधायक जयसिंहनगर ने बताया कि हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्रि के नौदिनी महापर्व के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूरे भाव भक्ति के साथ मां भगवती की आराधना की जा रही है तो वहीं हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां जगत जननी मां कंकाली देवी मंदिर अंतरा में 27 मार्च दिन सोमवार को दोपहर 1:00 से विशाल भंडारा एवं शाम 6:00 बजे से विशाल देवी जागरण का आयोजन मंदिर परिसर प्रांगण में किया जाएगा उन्होंने बताया कि विशाल देवी जागरण मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा मां भगवती के भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी साथ ही देवी जागरण में देवी देवताओं की आकर्षक मनमोहक झांकियों की झलकियां भी नजर आएंगी पूर्व विधायक श्रीमती प्रमिला सिंह ने माता के भक्तों एवं क्षेत्रवासियों से आमंत्रण स्वरूप आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में मां कंकाली देवी मंदिर अंतरा पहुंचकर मां भगवती के दर्शन कर विशाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें एवं मां भगवती के देवी जागरण में शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य बनाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!