Logo
ब्रेकिंग

जन्मदिन,विवाह सहित अन्य कार्यक्रमों में करे पौधरोपण- हिमांशु चंद्र

जन्मदिन,विवाह सहित अन्य कार्यक्रमों में करे पौधरोपण- हिमांशु चंद्र

शहडोल – विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु चंद्र ने शिव साधना आरोग्यधाम देवगवां में आम का पौधरोपण किया। पौधरोपण कर सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि भौतिकता के लिए धरती माँ से अन्याय किया गया है। धरती माता के अंधाधुंध शोषण के परिणामस्वरूप मौसम चक्र बदला है। हम अपनी जीवन-शैली में थोड़ा सा बदलाव कर और पौधे लगा कर धरती की सेहत को बेहतर कर सकते हैं। हमें अपने जन्म-दिवस, विवाह वर्षगाँठ, परिजन की स्मृति और अपनी उपलब्धियों पर पौधे लगाने को अपनी आदत बनाना होगा। साथ ही बिजली, पानी की बचत और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने का संकल्प लेकर भी हम पर्यावरण-संरक्षण में अपना योगदान दे सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!