Logo
ब्रेकिंग

कार्यों में लापरवाही बरतने सचिव को निलंबन के दिए निर्देश, लगाई कड़ी फटकार

कार्यों में लापरवाही बरतने सचिव को निलंबन के दिए निर्देश, लगाई कड़ी फटकार

शहडोल – मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु चंद्र ने आज जनपद पंचायत बुढार के विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत कटकोना नर्सरी का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान उपसंचालक उद्यानिकी कटकोना नर्सरी में अनुपस्थित रहने पर काफी नाराजगी व्यक्त की गई। श्री आर के द्विवेदी सहायक यंत्री जनपद पंचायत बुढार को विस्तृत जांच कर तीन दिवस में रिपोर्ट देने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत बचरवार के ग्राम बहेराडोल मे बनाये जा रहे अमृत सरोवर में निरीक्षण के दौरान मजदूरों द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल को अवगत कराया गया कि 180 रूपये मजदूरी मिलती है जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सबंधित सचिव एवं उपयंत्री को सख्त हिदायत दी गई कि किसी भी स्थिति में निर्धारित मजदूरी दर से कम मजदूरी नही मिलना चाहिए।ग्राम पंचायत टेंघा का निरीक्षण, ग्राम पंचायत टेंघा में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया जिसमें कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के 7 दिवस के वेतन काटने के साथ ही सचिव को निलंबन एवं ग्राम रोजगार सहायक को पद से पृथक करने एवं सरपंच को धारा 40 का नोटिस देने हेतु निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत जमलई में निर्मित किये जा रहे अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया गया । निर्माण की धीमी गति पर नराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी सचिव, ग्राम रोजगार सहायक को 7 दिवस का अवैतनिक करने के साथ 15 दिवस में कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया ।समीक्षा बैठक जनपद पंचायत बुढार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल द्वारा जनपद स्तर पर सहायक विकास विस्तार अधिकारी पंचायत समन्वय अधिकारी, उपयंत्री की समीक्षा बैठक ली गई जिसमें सभी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में मनरेगा में कम से कम 100 मजदूर अनिवार्य रूप से लगाये जाये व मजदूरी का मूल्यांकन 221 रू से कम नही होना चाहिये सी.एम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय द्वारा 15 जून तक सी.एम हेल्पलाईन का शतप्रशित निराकरण करने हेतु निर्देश दिये गये। एडीईओ,पीसीओ, उपयंत्री को निर्देशित किया गया की प्रत्येक सप्ताह अपने सेक्टर में समीक्षा बैठक आयोजित कर प्रतिवेदन जनपद पंचायत बुढार में प्रस्तुत करे। प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा पीसीओ,उपयंत्री सेक्टरवार की गई व माह जून में 400 आवास पूर्ण कराने का लक्ष्य दिया गया व जिन आवासों में प्रगति नही है प्राथमिकता से उन आवास के हितग्राही को मजदूरी का भुगतान किया जाये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की भी समीक्षा पीसीओ / उपयंत्री सेक्टरवार की गई व माह जून में 400 व्यक्तिगत शौचालय पूर्ण कराने का लक्ष्य दिया गया. ओडीएफ प्लस हेतु किसी भी श्रेणी में 50 ग्राम जोडीएफ प्लस करने हेतु लक्ष्य दिया गया है। दिये लक्ष्य की पूर्ती नहीं करने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु प्रस्ताव भेजने के लिये कहा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!