नामदेव परिषद के चुनाव निरस्त – दावा
नामदेव परिषद के चुनाव निरस्त – दावा
शहडोल | नामदेव समाज विकास परिषद मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र कुमार नामदेव के नाम से जारी एक विज्ञप्ति में दावा किया गया है कि परिषद के चुनाव अवैध व असंवैधानिक होने की वजह से निरस्त कर दिए गए है | नामदेव कहा कि शासन के रजिस्टर एवं सब रजिस्टार फर्म एंड सोसायटी सिविल कोर्ट भोपाल द्वारा उन्हें परिषद का निर्वाचित अध्यक्ष माना गया है और उनके द्वारा विधिवत निर्वाचन के बाद घोषित की गई कार्यकारिणी का कार्यकाल 17 नवंबर 2024 तक है | उन्होंने दावा किया कि कुछ लोग परिषद का अध्यक्ष बनने के लिए असंवैधानिक और अवैध तरीके से चुनाव की प्रक्रिया करवाने के लिए लगे हैं | जिसके चलते उन्होंने इस चुनाव को निरस्त कर दिया है | नामदेव के अनुसार इसके लिए एक निर्वाचन समिति बनाने का निर्णय लिया गया है | चुनाव हेतु मतदाता सूची का काम भी जल्द कर लिया जाएगा | विज्ञप्ति में कहा गया कि निर्वाचन समिति की बैठक जल्द ही राजधानी के जवाहर चौक के सामुदायिक भवन में की जाएगी |