Logo
ब्रेकिंग

उत्सव हौंडा ने मनाया लकी ड्रा जीत उत्सव

नीलम ने जीता एक्टिवा तो कविता ने इलेट्रिक प्रेस 

शहडोल | देश की अग्रणी कंपनी हौंडा के अधिकृत प्रतिनिधि व उत्सव हौंडा शहडोल के संचालक द्वारा आज लकी ड्रा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम के संदर्भ मे उत्सव हौंडा शोरूम के संचालक श्री उत्सव खरया द्वारा जानकारी दी गई की लगातार कई वर्षो से हमारे द्वारा अपने ग्राहकों को सर्विस उपलब्ध करा उनका विश्वास तो जीता ही गया है साथ ही हमारे द्वारा लगातार विशेष प्रकार के लकी ड्रा कार्यक्रम का आयोजन कर ग्राहकों के मन मे अपने एक अलग स्थान बनाने की कोशिश की जा रही है जिसमे हम एक हद तक कामयाब भी हो चुके है उसी का एक प्रारूप है ये लकी ड्रा कार्यक्रम जिसमे विशेष प्रकार के उपहारो से ग्राहकों को नवाज़ा गया है जिसके तरतमय मे आज नीलम सिंह शहडोल प्रथम पुरुस्कार के रूप मे एक्टिवा 6g की हक़दार बनी तो वही दृतिय मे सुदामा रजक फ्रिज सहित अन्य जीते हुए प्रतिनिधि को भी पुरुस्कार वितरण किया गया उक्त कार्यक्रम मे विधायक जयसिंह मरावी भाजपा के सूर्यकांत निराला चंद्रेश द्विवेदी पदम खेमका जय प्रकाश नपा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा सहित भारी मात्रा मे लोग मौजूद थे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!