सयुंक्त मोर्चा गोहपारू मे एकत्रित, प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिलाई शपथ
गोहपारू में एकत्रित हुआ संयुक्त मोर्चा, प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिलाई शपथ।
शहडोल। शनिवार को गोहपरू जनपद सभागार में जिला भर से एकत्रित हुए सरपंच, सचिव, रोजगार सहायकों ने आज सरकार से संयुक्त मोर्चा के 14 सूत्रीय मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सचिव संघ बाल्मीक त्रिपाठी ने सभी को शपथ दिलाई कि हम अपनी मांगों को लेकर तन, मन, धन से साथ देंगे और अपना हक सरकार से लेकर रहेंगे इस दौरान जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध द्विवेदी, गोहपारू ब्लॉक अध्यक्ष ददन सिंह, सेवानिवृत्त पीसीओ रामानंद मिश्रा, शशिकांत शुक्ला, फूल सिंह अध्यक्ष सरपंच संघ ब्लॉक गोहपारू , लालू सिंह ब्लॉक अध्यक्ष रोजगार सहायक संघ गोहपारू, उमा सिंह मार्को सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष सोहागपुर, राजेश तिवारी बुढार, प्रदीप सिंह सचिव ब्लॉक उपाध्यक्ष गोहपारू, दिनेश कुमार टांडिया सरपंच चुहिरी सचिव सरपंच संघ गोहपारू, सरपंच ग्राम पंचायत देवरी 2, सरपंच ग्राम पंचायत दियापीपर, शिव शंकर मिश्रा, शशिकांत द्विवेदी, रमाकांत द्विवेदी, सुरेश प्रसाद यादव, राकेश लक्षकार, मनजीत सिंह, नवल सिंह, सहित जिलेभर के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक उपस्थित रहे।