Logo
ब्रेकिंग

होली मिलन समारोह में जितेंद्र की मौत की हो उच्च स्तरीय जांच: गणेश

श्री राजपूत करणी सेना ने पुलिस अधीक्षक शहडोल को सौंपा ज्ञापन

शहडोल। श्री राजपूत करणी सेना संभागीय ईकाई शहडोल एवं जिला इकाई शहडोल द्वारा पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक को ज्ञापन सौंपा मांग की गई है कि होली मिलन समारोह कार्यक्रम के बाद 8 मार्च 2023 को ग्राम पंचायत बम्हौरी के ग्राम गरफदिया में जनपद सदस्य अभिषेक द्विवेदी उर्फ पंडा के घर पर आयोजित कार्यकर्म से वापस घर आ जाने के बाद मृतक जितेंद्र सिंह को दोबारा बुलाया गया था। और कुछ देर बाद अभिषेक द्विवेदी उर्फ पंडा द्वारा सूचना दी गई की जितेंद्र की मौत हो गई है। मौत के बाद थाना प्रभारी द्वारा पूछताछ के लिए जनपद सदस्य अभिषेक द्विवेदी को थाना ले जाया गया था उसके बाद उसे छोड़ दिया गया। मृतक की मां, पत्नी और छोटे भाई द्वारा नाम दर्ज शिकायत अभिषेक द्विवेदी उर्फ पंडा के खिलाफ गोली मारने की शिकायत की जा चुकी है। उसके बाद भी अपराध दर्ज नहीं किया गया है, श्री राजपूत करणी सेना के सदस्य एवं परिवार के लोगों द्वारा उच्च स्तरीय जांच कराकर न्याय दिलाने की मांग की गई। इस दौरान श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश प्रताप सिंह दादू, संभागीय संरक्षक जितेंद्र सिंह, संभागीय अध्यक्ष देवी सिंह, संभागीय प्रवक्ता राहुल सिंह राणा, जिला अध्यक्ष राज बहादुर सिंह रज्जे, संभागीय विधिक सलाहकार एडवोकेट राज बहादुर सिंह, मनु सिंह गहरवार, नितिन सिंह राणा, कर्ण सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह लाला, राजेंद्र सिंह पप्पू, जगदीश सिंह, पंकज सिंह, सतेंद्र सिंह, बबलू सिंह सहित सैकड़ों क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!