11 सूत्रीय मांगो को लेकर सयुंक्त मोर्चा का आंदोलन शुरू
14 दिवसीय आंदोलन पर रहेंगे सरपंच सचिव रोज सहायक
शहडोल। जिला सचिव संघ शहडोल के अध्यक्ष अनिरुद्ध द्विवेदी व गोहपारू ब्लॉक अध्यक्ष ददन सिंह ने आज होटल मोती महल में सचिवों के प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी गई कि 20 मार्च से उनकी ग्रामीण विकास विभाग में संविलियन, अप्रैल 2018 से सातवें वेतनमान का एरियर सहित भुगतान, अप्रैल 2018 से छठे वेतनमान निर्धारण सेवाकाल से गणना व अनुकंपा नियुक्ति सहित रोजगार सहायकों को जिला संवर्ग संविलियन कर निश्चित वेतनमान व सरपंचों के 11 सूत्री मांगों मांगों को लेकर मध्य प्रदेश सरपंच, सचिव, सहायक सचिव संगठन संयुक्त मोर्चा का 14 दिवसीय अर्जित अवकाश लेकर आंदोलन की राह पर है। सचिव संघ के जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार संयुक्त मोर्चा आर पर की लड़ाई के लिए तैयार है। 20 मार्च से 23 हजार पंचायतों पर तालाबंदी अनिश्चितकालीन हड़ताल 14 दिवस का सामूहिक अर्जित अवकाश लेकर आंदोलन करेंगे जब तक कि सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने पंचायत सचिवों से लोकतंत्र में अधिकारों की अभिव्यक्ति का अधिकार छीन लिया है प्रदेश के मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री 5 अगस्त 2021 को एक महीने का लंबा आंदोलन यह कहकर स्थगित करवाया था कि 10 अगस्त 2021 को समस्त मांगों के आदेश जारी कर दिए जाएंगे लेकिन आज 2 वर्ष पूरे होने वाले हैं मंत्री और मुख्यमंत्री पंचायत सचिव संगठन से अपनी मांगों के संबंध में मांगे पूरी करना तो दूर बैठकर चर्चा तक भी नहीं कर पाए जिससे प्रदेश के पंचायत सचिव भारी आक्रोश में है इसी कारण से 20 मार्च से पंचायत सचिव अर्जित अवकाश जो 14 दिनों का प्रावधान है लेकर पंचायतों में काम बंद कर लाडली बहना योजना का संपूर्ण बहिष्कार करेंगे जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी 20 मार्च से अनिश्चितकालीन आंदोलन जिलों में एवं 27 मार्च से भोपाल नीलम पार्क में धरना आंदोलन जारी रहेगा जहां प्रदेशभर से आए हजारों पंचायत सचिव अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।