शहडोल-कलेक्टर ने किया लाडली बहना का आकस्मिक निरीक्षण
शहडोल – कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने आज रात्रि कालीन शहडोल नगर के इंदिरा बस्ती एवं बसोर मोहल्ला में मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना ईकेवाईसी शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी बहना योजना सभी पात्र हितग्राही बहनों को 25 मार्च के पूर्व अधिक से अधिक ईकेवाईसी तथा डीबीटी कराकर उन्हें योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द मिल सके। इस हेतु कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य के निर्देशानुसार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर ईकेवाईसी कराया जा रहा है।
इस दौरान कलेक्टर ने शिविर में आई लाडली लक्ष्मी योजना योजना की हितग्राही महिलाओं से लाड़ली लक्ष्मी योजना के संबंध में संवाद कर जानकारी दी। कलेक्टर ने इस दौरान महिलाओं मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत पात्रता तथा अपात्रता के संबंध में भी समझाइश दी। इस दौरान कलेक्टर ने महिलाओं की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के निराकरण के निर्देश भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल श्री अमित कुमार तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक श्री धनंजय सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।