नियमविरूद्ध हो रही चेकिग पर लगी रोक, थाना प्रभारी ने कहा मैॅ तुम जैसे पत्रकार को देख लूूॅगा।
नियमविरूद्ध हो रही चेकिग पर लगी रोक, थाना प्रभारी ने कहा मैॅ तुम जैसे पत्रकार को देख लूूॅगा।
विश्व भूषण पाण्डेय
शहडोल।थाना प्रभारी खैरहा ने पत्रकार निलेश द्विवेदी से कहा मैं तुम्हारी पत्रकारिता को देख लॅूगा,तुम अभी मुझे नहीं जानते हो तुम मिलना मुझसे जिसपर पत्रकार ने शिकायत देकर नियमानुसार कार्यवाही की मांग की है।बीते दिनों जिले के खैरहा थाना प्रभारी दिलीप सिंह व थाना स्टाफ द्वारा चेकिग के नाम पर गुजर रहें वाहन मालिकों के साथ अभद्रता और गलत तरीके सेे चालान के नाम पर वसूली की जा रही थी,जिसपर क्षेत्र मे भ्रमण पर निकले पत्रकार को जब इस मामले की जानकारी लगी तो उसके द्वारा मौके पर उपस्थित होकर न केवल जानकारी ली अपितु इसकी जानकारी पुुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी।मामले पर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर बैरिकेट तो हटवा दिये गये परंन्तु आगबबूला हुए थाना प्रभारी ने डयूटी पर तैनात सिपाही के फोन से पत्रकार से बात कर उसेेे गलत धाराओ में फसवाने और अपमानित शब्दों का प्रयोग कर धमकी दी गई।पत्रकार द्वारा इसकी जानकारी व शिकायत जिले के पुलिस अधीक्षक शहडोल को सौपीं है।मामले पर एसपी कुमार प्रतीक ने कहा कि मेरे द्वारा प्रकरण पर जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल से करवाकर दोषी के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जावेगी।