Logo
ब्रेकिंग

जिला स्तरीय युवा संसद कार्यशाला सम्पन्न

जिला स्तरीय युवा संसद कार्यशाला सम्पन्न

शहडोल| नेहरू युवा केन्द्र शहडोल द्वारा आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा संसद कार्यशाला का आयोजन पं एस.एन.शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल के आडीटोरियम हाल में दिनाॅंक 24.03.2023 को आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम माननीय प्रो0 रामशंकर जी कुलपति पं.एस.एन.शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल के मुख्य आतिथ्य में तथा माननीय जय सिंह मरावी जी विधायक विधानसभा क्षेत्र जयसिंहनगर की अध्यक्षता में एवं प्रो0 डाॅ0 विक्रम सिंह बघेल, प्रो0 प्रमोद पाण्डेय जी,प्रो0 डाॅ0 करुणेश झा जी के वरिष्ठ आतिथ्य में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मंचस्थ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी एवं सम्पूर्ण विश्व के युवा प्रणेता स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया । तत् पश्चात नेहरू युवा केन्द्र की ओर से अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेट कर एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया । स्वागत उदबोधन एवं कार्यक्रम पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए उपनिदेशक ने0यु0के0 शहडोल डाॅ0 आर0 आर0 सिंह ने कहा कि किसी भी देश की सबसे बडी शक्ति युवा शक्ति होती है युवाओ को चाहिए कि अपना संगठन बनाकर अपने गांव एवं समाज का विकास एक सजग प्रहरी के रूप में करें तथा युवा संसद एवं लोकतंत्र,नागरिक अधिकार एवं कर्तव्य तथा माननीय प्रधानमंत्री जी के पांच प्रण के विषय में उपस्थित युवाओं के समक्ष अपने विचार रखे । विषय विशेषज्ञ एवं वरिष्ठ अतिथि प्रो0 प्रमोद पाण्डेय जी,प्रो0 डाॅ0 विक्रम सिंह बघेल,प्रो0 डाॅ करुणेश झा जी ने उपस्थित युवाओ को संसदीय कार्यप्रणाली, संसद में पक्ष विपक्ष की भूमिका लोकतंत्र की भूमिका,राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता, एक भारत श्रेष्ठ भारत,ग्रामसभा, त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था,जल संवर्धन,पर्यावरण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य आदि विषयों पर अपने सारगर्भित विचार रखे। विषय विषेषज्ञ डाॅ दिलीप तिवारी ने जी20 विषय पर अपनी बात रखी। मुख्य आतिथि की आसंदी से युवाओ को सम्बोधित करते हुए प्रो0 रामशंकर कुलपति जी ने कहा कि युवाओ को एक जुट होकर सगठन बनाकर समाज हित के कार्य करते हुए राष्ट्र के नव निर्माण में अपनी महत्व पूर्ण भूमिका अदा करनी चाहिए तथा लोकतंत्र पर युवाओं के समक्ष अपनी बात रखी। अध्यक्षीय उदबोधन में माननीय जय सिंह मरावी जी विधायक जयसिंहनगर ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की सबसे बडी सम्पत्ती वहाॅ के युवाओ की सकारात्मक सोच होती है जिसके बल बूते पर राष्ट्र प्रगति की ओर अग्रसर होता है। युवाओ को चाहिए कि संसदीय कार्य प्रणाली को समझें तथा राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी भागीदारी सुनिष्चित करें। श्री नितिन गर्ग जी, एवं श्री राजेष त्रिपाठी जी ने भी उपस्थित युवाओं को संबोधित किया । कार्यक्रम में संसदीय कार्य प्रणाली को पक्ष- विपक्ष के रूप में युवाओं द्वारा अभिनव एवं मंचन के द्वारा भी समझा गया। कार्यक्रम में जिले के पांचो विकासखण्डों के भारी संख्या में युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ दिलीप तिवारी जी ने किया। मंचस्थ अतिथियों का नेहरू युवा केन्द्र शहडोल की ओर से डाॅ आर आर सिंह डिप्टी डायरेक्टर द्वारा शाल और श्री फल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री मनीष चैहान लेखा एवं कार्यक्रम सहायक, एन.वाई.वी. अमर नारायणी, दीपक साहू,चन्द्रमणि यादव सहित विश्वविद्यालय शहडोल के प्राध्यापक गण तथा छात्र-छात्राओं ने सहयोग प्रदान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!